Menu
blogid : 8731 postid : 17

अब होगा त्रिकोणीय मुकाबला

सुरभि
सुरभि
  • 14 Posts
  • 10 Comments

टेस्ट और टी-20 के बाद अब बारी है एकदिवसीय मुकाबलों की । टेस्ट में भारत बुरी तरह से हारा . टी-20 की शुरुआत भी बहुत अच्छे तरीके से नहीं हुई लेकिन अंतिम टी-20 को जीतकर भारतीय टीम ने दिखाया की युवा खिलाडी टक्कर देने का इरादा रखते हैं ।अब त्रिकोणीय मुकाबला है । तीसरी टीम श्रीलंका की है । आस्ट्रेलिया त्रिकोणीय श्रृंखला में मजबूत दावेदार है । पिछले दौरे में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को हराकर श्रृंखला जीती थी । ऐसे मौके कम ही आते हैं । श्रीलंका और भारतीय दोनों टीमें विदेशी पिचों पर संघर्ष करती हैं, ऐसे में आस्ट्रेलिया के फाइनल में खेलने की संभावना ज्यादा है । श्रीलंका और भारतीय टीम में असली मुकाबला है । जो टीम आस्ट्रेलिया को हरा देगी , उसकी फाइनल खेलने की उम्मीद बढ़ जाएगी । भारत और श्रीलंका के बीच चार मैच होंगे । ये मैच दूसरी फाइनलिस्ट टीम को निर्धारित करेंगे । पूरा आलेख यहाँ पर

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply